अस्सिस्टेंट प्रोफेसर से रेप का प्रयास, एक कालेज की अस्सिटेंट प्रोफेसर ने बड़ौत शहर के कालेज से बर्खास्त अस्सिटेंट प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट आदि का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में बर्खास्त प्रोफेसर की पत्नी और एक युवती को भी आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। एक कालेज की अस्सिटेंट प्रोफेसर ने मुकदमा दर्ज कराया कि मंगलवार को बड़ौत के एक कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन होना था। प्रशिक्षण में वह भी आई हुई थीं। इसी दौरान कालेज के बर्खास्त प्रोफेसर अपनी पत्नी और एक युवती के साथ आए और उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम से बाहर बुला लिया और एक विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट कर दी। उनके कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपित की पत्नी ने युवती के साथ मिलकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। आरोपित बर्खास्त प्रोफेसर ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर वहां लोग आ गए तो आरोपित दीवार फांदकर कालेज से फरार हो गए। घटना के बाद वह कालेज प्राचार्य और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंची थीं और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया था। इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर बर्खास्त अस्सिटेंट प्रोफेसर, उनकी पत्नी और एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।