नई दिल्ली। यूपी में आज सातवें चरण का मतदान हो रहा है. इसके साथ ही पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो जाएंगे. मतदान पूरा होते ही शाम को एग्जिट पोल भी आएंगे। उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग के साथ आज सोमवार को पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे. पांच राज्य जिसमें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं वहां किस की सरकार बनने की संभावना है यह साफ होने की उम्मीद है। बता दें कि चुनाव संपन्न होने से पहले कहीं भी एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता. इसपर निर्वाचन आयोग बैन लगा देता है. इस बार भी बैन 10 फरवरी से सात मार्च चुनाव आयोग ने लगाया हुआ है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से मतदान शुरू हुआ था. उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी.