खुदाई में सामने आ रहे हस्तिनापुर के रहस्य, कुरूवंश की राजधानी रहे हस्तिनापुर में जैसे जैसे पुरात्व विभाग की टीम खुदाई का काम आगे बढ़ा रही है, वैसे ही वैसे नए-नए रहस्य सामने आते जा रहे हैं। कई चौंकाने वाली चीजें मिल रही हैं। इस कार्य में जुटे अधिकािरयों ने नाम न छापे जाने शर्त पर बताया कि यहां मिल रहीं तमाम चीजें बेहद महत्वूर्ण हैं। इनको लेकर गंभीरता बेहद जरूरी है। यदि खोज का दायरा और बढ़ाया जाए तो इससे अनेक खुलासे हो सकेंगे। मसलन उस धारणा को भी खत्म किया जा सकेगा जिनको लेकर महाभारत सरीखी पुस्तक पर सवाल उठाए जाते रहते हैं। कुछ लोग सवाल उठाते हैं। लेकिन उन तमाम सवालों का जवाब इस खुदाई में मिल रहा है। कुरूवंश की राजधानी हस्तिनापुर में महाभारतकालीन ऐतिहासिक पांडव टीले पर जैसे जैसे उत्खनन हो रहा है वैसे ही रहस्य उजागर होने लगे हैं। पुरातत्व विभाग की टीम ने उत्खनन का कार्य लगभग सभी ब्लाक में किया गया। पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद डीबी गणनायक का कहना है कि एक ब्लाक में लगभग साढ़े पांच मीटर की गहराई पर भारी मात्रा में अस्थियां प्राप्त हुई हैं। खुदाई में सामने आ रहे हस्तिनापुर के रहस्य, इन्हें सुरक्षित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय से चल रहे उत्खनन में काफी प्राचीन अवशेष प्राप्त हुए हैं। वहीं एक ब्लाक के उत्खनन में दो टेरोकोटा रिंगवैल भी दिखाई दिए हैं। इन्हें निखारने का कार्य किया जा रहा है। एक रिंगवैल को दस लेयर व दूसरे को भी निखारा जा रहा है। इसमें लगातार लेयर प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि ये काफी गहराई तक हो सकते है। अंतिम लेयर के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह किस कार्य के लिए प्रयोग में लाए जाते रहे। @Back To Home