जनपद बिजनौर में दंत चिकित्सक एक युवक की पुलिस हिरासत से मौत को लेकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जांच के नाम पर पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गयी है। बिजनौर जनपद में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमारे संवाददाता ने बताया कि मोहल्ला रईसान हल्दौर निवासी सुनील (32) दंत चिकित्सक था। पीआरवी ने ग्राम प्रधान प्रदीप की सूचना पर गांव अकबरपुर चौगांवा से संदिग्ध अवस्था में सुनील को पकड़कर नजीबाबाद पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने देर रात तबीयत बिगड़ने पर सुनील को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। सूचना मिलने पर सीओ नगीना ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी की। हलदौर से पहुंचे परिजनों ने पीआरवी 112 और थाना पुलिस की पिटाई से सुनील की मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं परिजनों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।