छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत, उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में सोमवार को मंडी कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड पर सुबह एक सड़क हादसे में कक्षा आठ के छात्र की मौत हो गई। छात्र साइकिल से स्कूल जा रहा था और चिलकाना रोड पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। हादसे के दौरान मौके पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंडी कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड निवासी बृहमपाल का 13 साल का बेटा अभिषेक बाबा लाल दास रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। मंडी कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम के अनुसार, अभिषेक और उसका दोस्त शेखर अलग अलग साइकिल से सोमवार की सुबह करीब आठ बजे स्कूल जा रहे थे। जिस समय वह चिलकाना रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो अचानक अभिषेक ने साइकिल से कट मार दिया। बराबर से आ रहे ट्रैक्टर के नीचे अभिषेक की साईकिल गिर गया। अभिषेक का सिर टायर के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। अभिषेक को जब स्थानीय लोग जिला अस्पताल ले जाने लगे तो उसी समय उसकी मौत हो गई। मंडी कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम ने बताया कि परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। बता दें कि बृहमपाल सिंह एक कंपनी में नौकरी करते हैं। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।