पुलिस प्रशासन अलर्ट पर, जुमा अलविदा को लेकर पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी अलर्ट पर रहे। जनपद भर के थानेदार भरी दोपहरी में जब जुमा अलविदा की नमाज पढ़ी जा रही थी, सड़कों पर रहे। सबसे ज्यादा चौकसी व सतर्कता शहर के अति संवेदनशील व संवेदनशील इलाकों में बरती जा रही थी। नमाज के बाद जब तक सभी लोग घरों में नहीं चले गए तब तक पुलिस फोर्स डटा रहे। दोपहर बाद करीब पांच बजे फोर्स रिलेक्स की पोजिशन में दिखा। इससे पूर्व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए तथा शहर को पांच जोन और 20 सेक्टर में बांटकर ड्यूटी लगाई है। संवेदनशील स्थानों पर स्थानीय पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की ड्यूटी भी लगाई गई । एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सभी थाना प्रभारी व सीओ को जिम्मेदारी दी गई है। वह अपने क्षेत्रों में रहें। एक दिन पहले यानि गुरूवार को देर शाम एसएसपी प्रभाकर चौधरी, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम ने फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला। हापुड़ अड्डा चौराहा, भूमिया पुल और घंटाघर पर आरएएफ भी लगाई गई है। इनके अलावा एल ब्लॉक शास्त्रीनगर, हापुड़ रोड, जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी, लिसाड़ी रोड, कोतवाली, देहलीगेट, सराफा, रेलवे रोड, गोलाबढ़, ईदगाह, रेलवे रोड पर भी अतिरिक्त संख्या में फोर्स लगाई गई है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि सरधना, मवाना, खरखौदा, भावनपुर, अब्ल्लापुर, किठौर में भी सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त में फोर्स लगाई गई है।शहर काजी ने इस संबंध में लोगों से भी अपील की है कि ईद को खुशियां से मनाएं। यह भी अपील की गई है कि बाइक पर स्टंट न करें। शहर और देहात इलाकों में थाना पुलिस ने शूकर पालकों को भी नोटिस दिए हैं। इसमें उन्हें कहा है कि किसी भी स्थिति में कोई भी विवाद न करें, लेकिन अगर विवाद किया तो पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। शूकर पालकों से पुलिस ने कहा की वह अपने जानवर खुलें में न जाने दें।
पुलिस प्रशासन अलर्ट पर
