मतगणना को फोर्स भी तैयार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मददे नजर 10 मार्च गुरूवार को होने वाली मतणना के लिए सुरक्षा उपायों को पुख्ता व माकूल रखने के लिए पुलिस फोर्स भी पूरी तरह से मुस्तैद है। बुधवार को इसके लिए पुलिस लाइन मेरठ में रिहर्सल किया गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर की गयी इस एक्सरसाइज में तमाम सीनियर पुलिस अधिकारी शामिल हुए। गुरूवार को होने वाली चुनाव मतगणना की सवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार, सहायक पुलिसअधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी किठौर की देखरेख में तैनात विशेष क्यूआरअी व अन्य पुलिस बल को दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित अभ्यास कराया गया तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। वहीं दूसरी ओर एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मतगणना का कार्य शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग सत्तर हजार सिविल पुलिस कर्मी, 245 कंपनी अर्ध सैनिक बल, तथा 69 कंपनी पीएसी की तैनात की गई हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसक विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने से राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों से आग्रह किया है कि मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिस्टम निष्पक्ष मतगणना कराने को कृत संकल्प है। इसमें किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न की जाए।