मेरठ।आशा वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस रंगोली मंडप के पास वाले क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के साथ मनाया। इस दौरान उन्हें एक स्वच्छता किट भी प्रदान की, जिसमें साबुन, शैंपू, नाखून कटर, सैनिटरी नैपकिन, वि-वाश आदि सामान थे। यह मुहिम एनजीओ की संस्थापक डॉ. रेखा राणा द्वारा चलाई गई एक नई पहल है। सह संस्थापक नेहा राणा, समन्वयक महेंद्र टांडेल, समन्वयक मीनाक्षी, हर्ष, विशाल, ज्योति, शिवानी और देवांशी शामिल रहे।