दिल्ली रोड परतापुर से मोदीपुरम तक सड़क के बीचोंबीच रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते दिल्ली से शहर में आने वाले बड़े व छोटे वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर से बागपत रोड की तरफ निकाला जा रहा है। जिसके चलते शहर में जाम की समस्या बन रही है। शनिवार को भी शहर में भयंकर जाम लगा रहा। सबसे ज्यादा जाम की स्थिति दिल्ली रोड से बेगमपुल तक देखने को मिला। वहां पर जाम जीरो माइल तक पहुंच गया। बहादुर मोटर्स के सामने सड़क पर डिवाइडर लगे होने से वाहनों के आवागमन से भयंकर जाम लगा। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली रोड से आने वाले वाहनों को शारदा रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया। जिसके चलते वहां भी जाम की समस्या बनी। भूमिया पुल से गोलाकुंआ तक सबसे ज्यादा हालत खराब रही। जाम भूमिया पुल से लिसाड़ी गेट चौराहा तक पहुंच गया। स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों से जाम को खुलवाया। जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली।