Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/binocularsmedia/public_html/wp-content/themes/trendy-news/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 230

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/binocularsmedia/public_html/wp-content/themes/trendy-news/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 230

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/binocularsmedia/public_html/wp-content/themes/trendy-news/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 230

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/binocularsmedia/public_html/wp-content/themes/trendy-news/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 230

सीएचसी पर निशुल्क जांच की सुविधा

सीएचसी पर निशुल्क जांच की सुविधा, मेरठ के सभी 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज सोमवार से हर प्रकार के रोग की निशुल्क जांच और इलाज की सुविधा रहेगी। जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर दिल, दिमाग, लीवर, किडनी, आंख, कान, नाक से जुड़ी किसी भी समस्या का निदान ले सकते हैं। साथ ही दवा भी ले सकते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरठ में 18 से 23 अप्रैल तक सभी 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इन स्वास्थ्य मेलों को लगा रहा है। मेलों में आम आदमी को शरीर के हर प्रकार के रोगों का निशुल्क इलाज और जांच की सुविधा रहेगी। प्रधानमंत्री के निर्देश पर इन मेलों का आयोजन हो रहा है। इन स्वास्थ्य मेलों में आम जनता को हार्ट, यूरो, न्यूरो, अस्थमा, लिवर, टीबी, कैंसर, डेंटल, शुगर व चर्म रोगियों का इलाज विशेषज्ञ डाक्टर करेंगे। मरीजों को महंगी रेडियोलोजी एवं पैथोलोजी जांच की भी सुविधा मिलेगी। मंत्री, सांसद-विधायक मेलों की निगरानी करेंगे। साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए जाएंगे। कुल 36 प्रकार की सुविधाएं इन मेलों में उपलब्ध रहेंगी। यूनानी, होमियो, आयुर्वेदिक, सिद्धा चिकित्सा पद्धति का इलाज मिलेगा। मेरठ के सभी 12 सीएचसी पर होने वाले मेलों में विधायक, मंत्री, सांसदों को स्वयं निगरानी करनी है। हस्तिनापुर एवं मवाना सीएचसी पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक रहेंगे, जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिम्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम संभालेंगे। ऐसे ही भूड़बराल में राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर मेले की निगरानी करेंगे। सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य विजयपाल तोमर एवं कांता कर्दम होंगे। ब्लाक स्तर ब्लाक प्रमुखों के साथ कमेटी बनाई गई है, जो स्थानीय चिकित्सा प्रभारी से समन्वय बनाकर मेले का आयोजन करेगी।

कुल 36 प्रकार की मिलेंगी सुविधाएं

  • रोगी की स्क्रीनिंग, परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के मुताबिक विशेषज्ञों से ऑनलाइन परामर्श।
  • मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोग नियंत्रण की सुविधाएं।
  • आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनेगा।
  • मेले में पहुंचे लोगों के डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनेंगे।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *