डिफैंस कालोनी की आम सभा में हंगामे के आसार, डिफेंस कॉलोनी में समिति द्वारा करोड़ों रुपये के गबन के बाद लोगों ने समिति में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने 13 मार्च को कॉलोनी के कम्यूनिटी सेंटर पर आम सभा बुलाई है। कॉलोनी निवासी राजेश त्यागी ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों द्वारा विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया था। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जिसके बाद पूर्व पदाधिकारियों को समिति से निष्काष्ति कर दिया गया था। इस संबंध में लखनऊ में निबंधक कार्यालय में आख्या देकर अधिकारियों को अवगत कराकर समिति में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की मांग की गई थी। जो अभी तक नहीं हो पाई है। जिसके चलते समिति में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। डिफैंस कालोनी की सभा में हंगामे के आसार, इसी संबंध में 13 मार्च को कॉलोनी के कम्यूनिटी सेंटर पर आम सभा का आयोजन किया जाएगा। उधर, राजेश त्यागी के वकील रूपचंद शर्मा ने बताया कि चार मार्च को गबन के आरोपी रहनूमा खानम, हुक्म सिंह और बीसी चोपड़ा ने कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत यात्रिका वापस ले ली। जबकि कोर्ट ने अध्यक्ष महेन्द्र सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। वहीं दूसरी ओर आशंका जतायी जा रही है कि 13 मार्च को होने जा रही आम सभा में बड़ा हंगामा हो सकता है। दरअसल इससे पहले भी हंगामे के चलते पुलिस को दखल देना पड़ा था। जो कुछ चल रहा है उसको देखते हुए ही कुछ सदस्य हंगामे की आशंका के चलते पुलिस को बुलाने या मौजूदगी की भी सलाह दे रहे हैं ताकि शांति बनी रहे। @Back To Home