32 केंद्रों पर होगी सीबीएसई परीक्षा, सीबीएसई की टर्म-टू परीक्षा मंगलवार 26 अप्रैल को शुरू हो रही है। परीक्षा 15 जून तक चलेगी। इस बाबत जिले में 32 परीक्षा केंद्र बने हैं। जिले में कुल 25,951 परीक्षार्थी टर्म-टू परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। कक्षा 10वीं में 14,158 परीक्षार्थी और कक्षा 12वीं में 11,793 परीक्षार्थी हैं। टर्म-टू परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह नौ बजे शुरू होगा और 10 बजे बंद हो जाएगा। परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। सीबीएसई ने सभी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक कर परीक्षा संबंधी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सोमवार को मेरठ जिले के सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने भी सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और स्कूलों के केंद्र व्यवस्थापको के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी
– सबसे पहले अपनी डेटशीट को ध्यान से पढ़ें ताकि अपने विषय से संबंधित परीक्षा की तिथि एवं दिन को लेकर आस्वस्त रहें।
– अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे ताकि जांच संबंधी कार्य समय पर समाप्त हो सके और आप निर्धारित समय पर परीक्षा कक्ष में जा सकें।
घर से निकलने से पहले जरूरी परीक्षा सामग्री जिसमें एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी, ब्लू या ब्लैक पेन या जेल पेन, पानी की बोतल, मास्क, सैनिटाइजर आदि देख लें।
– परीक्षा देने जाते समय खाली पेट न जाएं। घर से थोड़ा नाश्ता करके जरूर निकले।
– परीक्षा कक्ष में निरीक्षक यानी इनविजीलेटर द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक सुने।
– बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
सभी परीक्षा केंद्र सुबह 9:00 बजे परीक्षार्थियों के लिए खुल जाएंगे और 10:00 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
इन बातों का ध्यान रखें अभिभावक
– परीक्षार्थियों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। अभिभावक ध्यान रखें कि बच्चे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे।
– छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक भी अपने बच्चों की डेट शीट की जानकारी रखें।
– परीक्षार्थियों के साथ ही अभिभावक भी एडमिट कार्ड पर लिखे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान से पढ़ लें।
– परीक्षा में जाते समय बच्चे की स्कूल यूनिफॉर्म, ब्लू ए ब्लैक पेन, एडमिट कार्ड आदि का ध्यान रखें।
– विशेष रूप से इस समय उसके पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक खान-पान का भी ध्यान रखें।
– परीक्षा के दौरान ध्यान रखें कि परीक्षा संबंधी न तो स्वयं तनाव लें और बच्चे को भी यथासंभव तनाव मुक्त वातावरण दें।