छह करोड़ कर्मचारियों की होली बेरंग, शनिवार को सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा झटका। पीएफ की दरें एकाएक घटा दी गयी हैं। चालिस साल में यह सबसे कम हैं। EPFO: करीबन 6 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारियों को होली से पहले जोर का झटका लगा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ पर ब्याज 8.5 से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया गया है। यह पिछले 40 सालों की पीएफ पर यह सबसे कम ब्याज दर है। इससे पहले 1977 में पीएफ पर ब्याज दर 8 प्रतिशत हुई थी।
1977-78 के बाद सबसे कम ब्याज
जानकारों के मुताबिक, वित्त वर्ष 1977-78 में EPFO ने 8% ब्याज दर तय किया था। उसके बाद से अब जाकर करीब 40 साल बाद इतना कम ब्याज मिलेगा। अभी तक 8.25% या इससे ज्यादा ब्याद मिलता रहा है। छह करोड़ कर्मचारियों की होली बेरंग, सीबीटी ने 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर मार्च 2021 में तय की थी।
वित्त मंत्रालय से ली जाएगी मंजूरी
अब सीबीटी के फैसले के बाद 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर वित्त मंत्रालय को सहमति के लिए भेजी जाएगी। EPFO सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय के माध्यम से इसकी पुष्टि करने के बाद ही ब्याज दर प्रदान करता है। बता दें कि इससे पहले EPFO ने 2018-19 के लिए पीएफ की ब्याज दर 8.65% किया था। वित्त वर्ष 2017-18 में 8.55% ब्याज मिला। वित्त वर्ष 2016-17 में 8.65% ब्याज मिला और 2015-16 में 8.8% ब्याज मिला था।
क्या कहा बोर्ड ने
सीबीटी के एक सदस्य ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बैठक चल रही है।केंद्रीय बोर्ड ने अपनी आय को ध्यान में रखते हुए 8.1 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है। बता दें कि 11-12 मार्च को गुवाहटी में ईपीएफओ बोर्ड की मीटिंग चल रही है, जहां पीएफ पर इंटरेस्ट रेट को घटाने पर फैसला लिया गया है। @Back To Home
It’s awesome in support of me to have a website, which is beneficial for my knowledge.
thanks admin
I have to thank you for the efforts you have put in penning this blog.
I really hope to check out the same high-grade
blog posts by you later on as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to
get my own site now 😉