60 दिन में चार्जशीट दाखिल करे एनसीबी, किंग खान के बेटे आर्यन खान ड्रग मामले में अदालत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को साठ दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दिए हैं। हालांकि एनसीबी ने 90 दिन की मोहलत मांगी थी। आर्यन खान को एनसीबी की टीम ने 30 अक्तूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे एक शिप पर चल रही पार्टी के दौरान गिरफ्तार किया था। उन पर ड्रग लेने, उसकी खरीद फरोख्त करने व ड्रग पैडलरों से संबंध के आरोप एनसीबी की ओर से लगाए गए हैं। हालांकि अभी तक उनके खिलाफ एनसीबी की एसआईटी कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी है। आर्यन खान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। उन्हें 26 दिन तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। मुंबई की आर्थर रोड जेल में उन्हें रखा गया था। बाद में कुछ शर्तों के साथ मुंबई हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। आर्यन मामले को लेकर राजनीति भी कुछ कम नहीं हुई थी। इसकाे लेकर भाजपा ने शिवसेना व एनसीपी पर हमला बोल दिया था। हालांकि बाद में भाजपा नेताओं को बैक फुट पर आना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर शाहरूख खान के फिल्म पठान में बिजी होने के चलते उनकी गैर मौजूदगी में इवेंट व कंपनी के अन्य कामकाज खुद आर्यन खान ही संभाल रहे हैं। उन्हें आईपीएल आयोजनों में अलग-अलग मौकों पर पूरे आत्मविश्वास से लवरेज रूप में भी देखा जा चुका है। इस पूरे मामले में एनसीबी के एक अधिकारी समीर बानखेडे की भी खूब फजीहत हुई थी। उन पर तमाम गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। @Back To Home