8 पर्चं खारिज फूट-फूट कर रोयी महिला प्रत्याशी, मेरठ गाजियाबाद एलएलसी चुनाव के चौदह में से आठ पर्चे जांच के बाद खारिज कर दिए गए हैं। हालांकि अधिकृत घोषणा अभी नहीं की गयी है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई और 24 मार्च को नाम वापसी लिया जा सकता है। इस चुनाव में 4250 मतदाता हैं। 8 पर्चं खारिज फूट-फूट कर रोयी महिला प्रत्याशी, नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मत डाले जा सकेंगे। चार जिलों में 43 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, 12 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। वर्ष 2016 में आठ प्रत्याशी मैदान में थे। एमएलसी चुनाव के लिए नौ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, पार्षद आदि अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़ के जनप्रतिनिधि मत डालेंगे। मेरठ-गाजियाबाद एमएलसी सीट से नामांकन करने वाली गाजियाबाद निवासी महिला पूनम पर्चा खारिज होने पर फूट फूट कर रोईं। महिला ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनका पर्चा दलित होने के चलते खारिज किया है। वे इसकी लड़ाई सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ेंगी। @Back To Home