आखिर आ ही गए योगी ही, बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेंगे। समारोह में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय कैबिनेट के तमाम सीनियर मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ एक बार फिर नए मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। युवा महिलाओं पर खास तवज्जो दी जाएगी। पिछली सरकार के कई मंत्री इस बार मंत्रिमंडल में नजर नहीं आएंगे। मंत्रिमंडल के गठन में पार्टी के मिशन-2024 का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे, इसकी पूरी संभावना है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अयोध्या, काशी और मथुरा के संतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, ऐसी जानकारी सामने आई है। लेकिन अभी आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी न्योता है। जानकारों की मानें तो सीएम योगी की ताजपोशी के दिन मेरठ की लगभग पूरी भाजपा लखनऊ में होगी। इनमें प्रदेश भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, नवनिर्वाचित विधायक अमित अग्रवाल, डा. सोमेन्द्र तोमर, दिनेश खटीक के अलावा संगठन के तमाम पदाधिकारी भी शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनेंगे। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र