आतंकित कर कारोबारी से लूट, कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में आटा चक्की संचालक से तीन बदमाशों ने मारपीट कर दस हजार रुपये लूट लिए। बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए। पीड़ित ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया। कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गत तीन अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी आटा चक्की पर मुंह ढककर लेटे हुए थे। तभी तीन व्यक्तियों ने वहां पर पहुंचकर उनका गला दबाकर मारपीट करना शुरू कर दिया था। उनकी जेब से दस हजार रुपये निकाले। शोर मचाने पर कस्बे के अन्य लोगाें को आते देख आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उनके द्वारा आरोपित एक व्यक्ति को पहचान लिया, लेकिन दो व्यक्तियों को पहचान नहीं सके। मारपीट के कारण उनकाे काफी चोट लगी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अवनीश मानव उर्फ गोलू व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला लूट का नहीं, मारपीट का है। नामजद आरोपित अवनीश मानव समेत दाे व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सख्त सजा मिले: मेरठ के पल्लवपुरम में छेडखानी की पीड़ित टयूशन छात्रा का कहना है कि आरोपी शिक्षक को कठोर सजा मिले।12वीं कक्षा की एक छात्रा फेज-वन 147 निवासी शिक्षक रोहित सहगल पुत्र देवेंद्र मोहन सहगल से गणित का ट्यूशन पढ़ती थी। छात्रा का आरोप है शिक्षक रोहित ने ट्यूशन के बाद में उसके साथ छेड़छाड़ की थी। भीड़ ने शिक्षक की पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को थाने ले गई थी, जहां भीड़ ने शिक्षक संग खींचतान भी की। छात्रा ने पुलिस से कहा कि आरोपित शिक्षक की हरकत से उसकी भी बदनामी हुई है। आरोपित शिक्षक को सख्त सजा दिलाएं, ताकि उसको अपनी गलती का अहसास हो।