अयोध्या में गर्भ गृह में चढ़ाई ध्वजा, अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के गर्भ गृह में शनिवार को नयी ध्वजा चढ़ाई गयी। नव संवत्सर चैत्र के नवरात्र के शुभारंभ अवसर पर रामजन्म भूमि स्थित निर्माणाधीन गर्भगृह स्थल पर शनिवार को नवीन धर्म ध्वजा फहराई गई। इससे पूर्व आचार्यों द्वारा विधि-विधान पूर्वक गर्भगृह स्थल की पूजा अर्चना की गई। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला के दरबार में नवरात्र के अवसर पर कलश स्थापना कर नव दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया है। 10 अप्रैल को राम जन्मभूमि में भव्यता पूर्वक राम जन्म उत्सव मनाया जाएगा। इससे पूर्व निर्माणाधीन गर्भ गृहस्थल पर विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई और पुराना धर्म ध्वज हटाकर नया धर्म ध्वज फहराया गया। चंपत राय ने कहा कि नव संवत्सर महोत्सव पूरे विश्व के लिए कल्याणकारी हो इसी कामना के साथ पूजा अर्चना की गई है। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र