अंबेडकर जयंती पर शहर में अनेक आयोजन

अंबेडकर जयंती पर शहर में अनेक आयोजन

अंबेडकर जयंती पर शहर में अनेक आयोजन, देश को संविधान की सौगात देने वाले डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर तमाम दलों व संस्थाओं ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल आदि ने कचहरी स्थित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनकर रहे। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, राज कुमार सोनकर, हर्ष गोयल, महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा,  पूर्व मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद डॉ. यशवंत सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा, डॉक्टर राजेश मौजूद रहे। कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने महानगर में अंबेडकर जयंती के कई कार्यक्रमों में भाग लिया। सामाजिक समरसता पर गोष्ठी भी की गयी इसके मुख्य अतिथि जन. वीके सिंह रहे। सांसद भी इसमें शामिल हुए।

अंबेडकर जयंती पर शहर में अनेक आयोजन

उन्होंने डा. अंबेडकर को दलितों व समाज के कमजोर वर्ग का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो डा. अंबेडकर के सिद्धांतों को मानती है सीसीएसयू में डा. अंबेडकर को याद किया गया। छात्र नेता विजय बहादुर के नेतृत्व में छात्रों में डॉ. आंबेडकर के बताए रास्तों पर चलने की शपथ ली।  इस दौरान डॉ. सुशील गौतम, एडवोकेट अर्पित वर्मा, सनी सिंह, सोनू हसनपुर, राहुल, तीरथ सिंह, मोहित रस्तोगी, मोनू राणा, ऋतिक जाटव, अमन प्रताप, दिव्य राज, पेरू जाटव, दीपांशु आर्य, निखिल, निक्की एवं मनीष मौजूद रहे। फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम और किरण आरसी जाटव ने अंबेडकर चौराहे पर आयोजित गोष्ठी में पहले डॉक्टर आंबेडकर के चित्र पर फूल माला अर्पित की। इसके बाद उन्होंने गोष्ठी को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। एसबीएन इंटर कालेज में भी डा. अंबेडकर की 131वीं जयंती मनायी गयी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक नरेश कुमार कश्यप ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए मार्ग के अनुसार शिक्षित होने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक नरेश कुमार कश्यप, राजू, शीतल कश्यप, अंजू यादव, नीतू गौतम, वंदना, रिंकी, बबीता बबली, रितु, पिंकी आदि रहे l राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में इस मौके पर प्रदर्शनी लगायी गयी। इसका उद्घाटन सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया।  कार्यक्रम का संचालन संग्रहालय अध्यक्ष पतरू मौर्य एवं हरिओम शुक्ला ने किया। इस मौके पर सरवजीत कपूर भी मौजूद रहे।

@BacK Home

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *