अटैक में जान सुपर कॉप स्टाइल में, पहली अप्रैल को रिलीज होने जा रही अटैक मूवी में जान अब्राहम सुपर कॉप रोल में नजर आएंगे। उनका स्टाइल और लुक कैसा होगा इसका एक ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। पहले ट्रेलर की तुलना में ये ट्रेलर ज्यादा बड़ा है और फिल्म के बारे में काफी कुछ आइडिया दे जाता है। जबरदस्त एक्शन सीन्स से लेकर जैकलीन के साथ जॉन की रोमांटिक कैमिस्ट्री तक इस ट्रेलर में काफी कुछ है। हालांकि हॉलीवुड फिल्में देखने वाले दर्शकों को ये फिर एक बार मार्वल की फिल्म ‘आयरन मैन’ और ‘कैप्टन अमेरिका’ की याद भी दिलाता है। इसकी शुरुआत होती है एक आम इंसान को तकनीक और मदद से एक सुपर कॉप में बदले जाने और फिर उसे बहुत खास किस्म के मिशन असाइन किए जाने से। बाद में जब जॉन अब्राहम को धीरे-धीरे इसकी आदत हो जाती है तो वह अपने भीतर फिट किए गए एक सिस्टम के साथ एडजस्ट करके इसे अपनी तरह से इस्तेमाल करने लग जाते हैं। फिल्म के इस ट्रेलर में भी जरबदस्त एक्शन सीन दिखाए गए हैं और संसद पर हमने वाला वो सीन भी दिखाया गया है जिसे शायद मेकर्स ने फिल्म के क्लाइमैक्स में रखा होगा। ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत के सीन कम हैं लेकिन उन्हें जरूरत के मुताबिक अच्छी तरह इस्तेमाल किया गया है। हालांकि फिल्म को आप हर वक्त आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका जैसी फिल्मों से मिलता जुलता पाते हैं। @Back To Home