अतुूल प्रधान का संगीत सोम को जवाब

अतुूल प्रधान को संगीत सोम को जवाब

अतुूल प्रधान को संगीत सोम को जवाब, सरधना सीट पर जीत दर्ज कराने वाले सपा-रालोद गठबंधन के अतुल प्रधान ने भाजपा के हारने वाले संगीत सोम को दिया है जवाब। सरधना के खेड़ा इंटरकालेज में पूर्व विधायक संगीत सोम ने सभा की। इसके जवाब में अतुल प्रधान फेसबुक पर लाइव आए। संगीत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वे हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें जनता का फैसला स्वीकार नहीं है। इसलिए दलित, जाट सभी जातियों को गाली दे रहे हैं। अतुूल प्रधान को संगीत सोम को जवाब, अतुल ने कहा कि मैं सरधना का विधायक हूं। मुझ से जो बनेगा मैं वह करूंगा। आज जिस तरह से जनमत का अपमान हुआ। सोमवार को सरधना विधानसभा क्षेत्र में मिटिंग हुई। मैने किसी भी जाति का अपमान नहीं किया। जब भी मैं हारा और हार स्वीकार कर लोगों का धन्यवाद दिया। चौबीसी सहित सभी लोगों की 2012 से 17 तक सभी की मदद की। अतुल आगे कहते हैं तुम्हारे घमंड को चकनाचूर किया है। गुंडई किसी की चलने नहीं दूंगा। सलावा में दलित एजेंट को भाजपाइयों ने पीटा। अतुल ने चेताते हुए कहा कि गलतफहमी निकाल दो। देश आजाद है। क्यों इनके घर पर पथराव करवा रहे हो। रही बात भीड़ इकट्ठा करने की ये तो मैं भी कर सकता हूूं लेकिन मंच से अपशब्द कहलवाना ठीक नहीं है। अतुल ने आगे कहा कि उन्हें जाट, ब्राह्मण और ठाकुर के भी वोट मिले। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *