बंद होंगी प्राइवेट बसें, मेरठ। महीनों से घाटा झेल रहे रोडवज विभाग ने आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए खाका तैयार करना शुरु कर दिया है। विभाग कम सवारी वाले रूटों पर अनुबंधित बसों का संचालन बंद कर सकता है। इससे मेरठ रीजन में करीब 100 से अधिक बसों का संचालन बंद किया जा सकता है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि मेरठ रीजन में 322 अनुबंधित बसों का संचालन किया जा रहा है। भैसाली डिपो से 260 और सोहराबगेट डिपो से 62 बसों का संचालन होता है। बंद होंगी प्राइवेट बसें, शामली, बड़ौत रूट पर सवारी कम होने से विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। विभाग इन रूटों पर संचालित होने वाली बसों को बंद कर ज्यादा सवारी वाले रूटों पर संचालन का प्लान बना रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अनुबंधित बस संचालकों ने भी सुझाव दिए हैं कि बसों की संख्या को कम किया जाए, जिससे टैक्स का बोझ कम हो सके। आरएम ने बताया की अभी खाका तैयार किया गया है। एमडी रोडवजे के आदेश आने के बाद निर्णय लिया जाएगा। @Back To Home