बिरयानी का ठेला दिया पलट-हंगामा, मेरठ के सरधना में मुख्य मार्ग पर बिरयानी के ठेले को हटाने को लेकर दुकानदारों ने हंगामा कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान और सीओ सरधना मौके पर पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस के सामने ही ठेले को लेकर विरोध जताया। उधर, संगीत सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। आरोप है कि कार्यकर्ता गल्ले में रखी नकदी भी लूट कर ले गए। दो समुदायों से मामला जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति बन गई है। पीड़ित दुकानदार की तरफ से तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि ठेले पर दुकानदार शाकाहारी भोजन बनाकर बेच रहा था।
ये है पूरा मामला
सरधना में मेरठ रोड पर पुलिस चौकी के पास शनिवार को कुछ युवकों ने बिरयानी की ठेली पलट दी। इसके बाद कस्बे में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। संगीत सोम सेना के खुद को प्रदेश अध्यक्ष बताने वाले सचिन खटीक पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। @Back To Home