भाजपा नेता का स्वागत, उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अमित कुमार वाल्मी का मेरठ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कई बस्तीयों का दौरा किया। भाजपा नेता का स्वागत, रोहटा रोड, पूर्वा अहिरान , कंकरखेड़ा मार्शल पिच, शांति भवन गार्डन, पोदीवारा वाल्मीकि बस्ती, सूरज कुंड बाल्मिकी बसती सभी जगह अमित कुमार का स्वागत किया गया ,विनोद चंदोला के निवास स्थान पर समाज की मीटिंग बुलाकर सभा की प्रदेश में केंद्र में समाज की भाग्य दारी सुनिश्चित हो प्रदेश में सफाई के कार्य में ठेका प्रथा समाप्त हो और मेरठ नगर निगम में 2215 कर्मचारियों को स्थाई कराने की मांग की सभा के दौरान कमल भैया, विजेंद्र लोहरा, नंदू जिनवाल, कैलाश चंदोला, अंशुल गुप्ता पार्षद ,नरेश वेद, अनिल जीनवाल, टी. सी मनोठिया पार्षद, मनोज चंदोला, अर्जुन करोतिया, रागव प्रसाद वाल्मीकि, प्रवीण महरोल, नितिन मेहरोल, रवि मेहरोल, संजय चौहान, करन मेहरोल, दीपक मनोटिया, कुलदीप वाल्मिकि, शिवा वैद, आदि लोग शामिल थे | @Back To Home
भाजपा नेता का स्वागत
