बुलियन ट्रेडर्स का होली मिलन, मंदिर महादेव सर्राफा बाजार में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ कैंट विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अमित अग्रवाल एवं सोमेंद्र तोमर ने कार्यक्रम में सहभागिता की| दोनों नवनिर्वाचित विधायकों का मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया| अमित अग्रवाल ने इस अवसर पर मेरठ के सर्राफा व्यापारियों के समक्ष अपनी आगामी सर्राफा व्यापार के हित में योजनाओं को रखा| उन्होंने सर्राफा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सर्राफा बाजार के निकट मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी | उन्होंने सर्राफा बाजार और पुराने मेरठ शहर से संबंधित सभी बाजारों को मेरठ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत बाजार क्षेत्र घोषित कराने का भी आश्वासन दिया| अमित अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि मेरठ को केंद्र में उत्तर प्रदेश सरकार की बहु आयामी योजना वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में मेरठ के सर्राफा व्यापार को सम्मिलित कराने एवं शीघ्र ही ज्वेलरी पार्क के रूप में सराफा व्यापार को आगे बढ़ाने का अवसर दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे | सर्राफा कारीगरों के लिए भी उनकी हेल्थ एवं उनके प्रशिक्षण हेतु सरकारी योजनाओं का लाभ स्वर्णकार बंधुओं तक पहुंचे, इस का भी भविष्य में ध्यान रखा जाएगा| सोमेंद्र तोमर ने समूचे मेरठ के सर्राफा व्यापारियों को आश्वस्त किया कि मेरठ के सर्राफा व्यापार में अपार संभावनाएं हैं और इन संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष इस व्यापार की प्रगति एवं उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे| कवि सौरभ जैन सुमन, कवित्री ज्योति उपाध्याय व हास्य कवि नितीश राजपूत, अनिल रस्तोगी ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से होली के रंगों में अलग-अलग रंगों को सजाया संजोया | इस अवसर पर संरक्षक राजेंद्र जैन, रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल , आकाश मांगलिक , कोषाध्यक्ष बलराम जौहरी , अनिल शारदा, संदीप अग्रवाल, दीपक जौहरी, अशोक रस्तोगी, अंकित सिंघल, राकेश जैन, अतुल जैन, हंस कुमार जैन आदि गणमान्य सर्राफा व्यापारी उपस्थित थे| अतिथि के रूप में संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष श्री संजीव रस्तोगी , हिंदी साहित्य जगत के श्री सुबोध गर्ग , पार्षद सौरभ गोैड भी उपस्थित रहे| @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र