कार ने एक्टिवा चालक रौंदा, आगरा के रामबाग इलाके में गुरूवार को स्कूटी को तेजी गति से आ रही कार ने कुचल दिया। एक युवक की मौत हो गयी दो घायल हो गए। रामबाग यमुना पुल के पास रोडवेज के पीछे चल रहे स्कूटी सवार को कार ने टक्कर मार दी। रोडवेज बस चालक ने ब्रेक मारा तो पीछे चल रहे स्कूटी (यूपी 80 जीबी 4784) के चालक ने भी ब्रेक लगा ली। कार ने एक्टिवा चालक रौंदा, इसी बीच पीछे से आ रही कार नंबर यूपी 80 सीक्यू 5992 के चालक पूरी तरह ब्रेक नहीं लगा पाया। एक्टिवा सवार लोग कार और बस के बीच में बुरी तरह फंस गए। हादसे में चंद्रभान निवासी शीतला रोड खंदारी, न्यू आगरा की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक युवक और युवती गम्भीर रूप से घायल हैं। थाना एत्माददुद्दौला पुलिस ने घायलों को एसएन अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं, हादसे के बाद रामबाग और यमुना पुल पर जाम लग गया। घंटों तक गाड़िया रेंगती रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुघर्टना में क्षतिग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटाकर किनारे कराया। इसके बाद यातायात सुचारू कराया। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र