सीबीएसई टर्म टू परीक्षा 26 अप्रैल से

सीबीएसई टर्म टू परीक्षा 26 अप्रैल से

सीबीएसई टर्म टू परीक्षा 26 अप्रैल से, CBSE Term Two Exam सीबीएसई की टर्म-टू परीक्षा 26 अप्रैल को शुरू हो रही है। 10वीं की परीक्षा 24 मई और 12वीं की परीक्षा 15 जून को समाप्त होगी। टर्म-वन परीक्षा के अनुसार टर्म-टू में भी मेरठ जिले में करीब 25,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ेगी। मेरठ में 10वीं में 14 हजार परीक्षार्थी और 12वीं में करीब 11,500 परीक्षार्थी होंगे। सीबीएसई को-आर्डिनेटर के अनुसार बोर्ड ने अभी तक परीक्षार्थियों की सटीक संख्या नहीं भेजी है। टर्म-टू परीक्षा विस्तृत उत्तरीय होगी। इस बाबत परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। हालांकि परीक्षा कक्ष में 12-12 या 24-24 परीक्षार्थी बिठाए जाएंगे, इस पर जल्द निर्णय हो सकता है। वर्तमान में सीबीएसई की प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही हैं। हालांकि परीक्षार्थियों और स्कूलों को टर्म-वन के रिजल्ट का भी इंतजार था लेकिन सीबीएसई ने रिजल्ट जारी किया न ही इस संबंध में कोई सूचना ही जारी की है। सीबीएसई टर्म टू परीक्षा 26 अप्रैल से, सीबीएसई ने टर्म-टू की डेटशीट तैयार करते समय जेईई मेंस परीक्षा की तिथियों का भी ख्याल रखा है जिससे एक ही दिन कोई परीक्षा न पड़े। इसके साथ ही करीब 35 हजार सब्जेक्ट कांबिनेशन को ध्यान में रखते हुए एक ही दिन किसी परीक्षार्थी की दो परीक्षा न पड़े इसका भी ख्याल रखा गया है। दो पेपर के बीच पर्याप्त समय देने की कोशिश की गई। परीक्षा भीषण गर्मी में होगी लेकिन भारत सहित 26 अन्य देशों में भी परीक्षा साथ में होने के कारण परीक्षा के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे ही शुरू होगी। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *