CCSU ऑन लाइन की तारीख बढ़ी

CCSU ऑन लाइन की तारीख बढ़ी, चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ गई है। विवि के अनुसार बीएड प्रथम वर्ष में परीक्षा फॉर्म अब 01 मई तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। अभी तक प्रथम वर्ष भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल थी जो बीत चुकी है, लेकिन छात्र हित में विवि ने एक बार फिर से अंतिम तिथि बढ़ाते हुए प्रथम वर्ष के छात्रों को बड़ी राहत दी है। विवि में प्रथम वर्ष में करीब 45 हजार स्टूडेंट्स हैं, जिन्हें पेपर देने हैं। वहीं, बीएड फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म को विवि ने रोक दिया है। फाइनल इयर के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते विवि ने इन फॉर्म को फिलहाल रोक दिया है। विवि के अनुसार फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। विवि अंतिम वर्ष के फॉर्म की तिथि भी आगे बढ़ाएगा। विवि मई के आखिर में बीएड की परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। विवि के अनुसार जल्द ही कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

‍@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *