सीसीयूएस की बूशु खिलाड़ी छायीं, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में 8 से 31 मार्संच तक संपन्न हुई अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय वूशू महिला प्रतियोगिता में सीसीयूएस की खिलाड़ी छायीं रहीं। उन्होंने कुल दस मेडल जीते। मेडल जीतकर आयीं खिलाड़ियों को कुलपति ने बधाई दी। डॉ० जी० एस० रूबल क्रीडाधिकारी सीसीयूएस ने बताया कि दस मेडल में गिननी भाटी 1स्वर्ण पदक 2रजत(तालू), इरफान 1 स्वर्ण पदक 1 रजत (तालू), छवि स्वर्ण पदक (शानचू), गौरव कांस्य पदक, आशीष वर्मा कांस्य पदक, आशीष शर्मा कांस्य पदक, रूपल चौधरी कांस्य पदक जीतकर सीसीयूएस का डंका तमाम विवि से आयीं खिलाड़ियों के बीच बजा दिया। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र