चल गया रूपाली की आवाज का जादू, सहारनपुर की सिंगर रूपाली जग्गा (singer rupali jagga) ने संगीत की दुनिया में एक कदम और आगे बढ़ाया है। 22 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’ में रूपाली ने गीत गाया है और इसी के साथ वह प्लेबैक सिंगर बन गई हैं। फिल्म का यह गीत आज यूट्यूब पर रिलीज हो रहा है। यह सहारनपुर के लिए गर्व की बात है। उनके पिता ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। महानगर के साहब जी नगर निवासी रूपाली जग्गा singer rupali jagga ने संगीत की दुनिया में डेढ़ दशक पूर्व कदम रखा था। वर्ष 2008 में 9X चैनल पर चक दे बच्चे शो की फाइनलिस्ट रही थी। वर्ष 2010 में स्टार प्लस पर छोटे उस्ताद और इंडियन आइडल 2014 में टॉप 20 में वे शामिल रही थीं। टीवी शो सारेगामापा 2016 में सेकंड रनर अप रही थीं और इसके बाद रूपाली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। रूपाली बीते छह वर्षों के दौरान देश और विदेश में 200 से अधिक शो कर चुकी हैं। उनके पिता सुधीर जग्गा ने बताया कि रूपाली के लिए उन्होंने जो सपना बचपन से देखा था वह आज पूरा हो रहा है। रूपाली प्लेबैक सिंगर बन गई है। फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’ में रूपाली जग्गा ने एक सॉन्ग अपनी आवाज में दिया है। गीत का नाम है तेरे बिन जीना क्या है। इसे डायरेक्टर नीरज पांडे Director Neeraj Pandey ने फिल्माया है। जिन्होंने पहले भी बड़ी फिल्में बनाई हैं। इनमें एमएस धोनी, वेडनेसडे और बेबी आदि प्रमुख हैं। सिंगर रूपाली और उनका पूरा परिवार आज बहुत खुश है। 22 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ऑपरेशन रोमियो का गीत यूट्यूब पर आ रहा है। गीत के कंपोजर एमएम करीम है। पिता सुधीर जग्गा ने रूपाली की उपलब्धियों के लिए सहारनपुर के प्रशंसकों को बधाई दी है।। मुंबई और पंजाब के बीच हुए फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम विजयी रही। रूपाली की कामयाबी से सहारनपुर के प्रशंसकों में हर्ष की लहर दौड़ गई थी और उस रात में ही प्रशंसकों ने फोन कर और सोशल मीडिया से बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया था।