चलती बीएमडब्लू में आग, मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मंसूरपुर क्षेत्र में शुक्रवार की रात को चलती एक बीएमडब्ल्यू कार आग का गोला बन गई। कार सवारों ने कूद कर जान बचाई। धूं-धूं कर जलती कार की सूचना मिलने पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। मंसूरपुर पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसके बाद कार सवार अन्य वाहन से अपने गतंव्य के लिए रवाना हो गए। दिल्ली निवासी संजय सिंह एक बिल्डर्स हैं, जो शुक्रवार देर रात्रि अपनी ब्लू कलर की बीएमडब्ल्यू में सवार होकर दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मंसूरपुर क्षेत्र में पहुंची तो अचानक कार के डैश बोर्ड में चिंगारी उठने के बाद आग लग गई। पहले तो संजय ने आग को हल्का समझा और उसे बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही क्षण में आग की लटपों से पूरी गाड़ी घिर गई। संजय ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो धूं-धूं कर जल रही कार के बारे में दमकल विभाग को सूचना देकर बुलाया गया। मुजफ्फरनगर से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी। @Back To Home
चलती बीएमडब्लू में आग
