चीन ने मानी मौत की बात, बीजिंग. चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई (China’s Economic Capital Shanghai) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. करीब 2.5 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में अभी सख्त लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ. इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों बढ़ती तादाद चिंता बढ़ा रही है. लोगों की संक्रमण से मौतें भी हो रही हैं. लेकिन अब तक सरकार ने कोरोना से किसी मौत की पुष्टि नहीं की थी. हालांकि अब सरकार के स्तर पर सोमवार, 18 अप्रैल को स्वीकार किया गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण 3 बुजुर्ग लोगों की मौत हुई है.
शंघाई के शहर स्वास्थ्य आयोग (City Health Commission) की ओर से इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी की गई. इसमें बताया गया कि रविवार, 17 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से 89 से 91 साल के बीच की उम्र के 3 बुजुर्गों की मौत हुई है. इन तीनों की मरीजों को कोरोना टीका नहीं लगा था. गौरतलब है कि शंघाई में करीब 26 दिनों से कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप (Omicron Variant of Corona) की वजह से संक्रमण की लहर आई हुई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई में रविवार को कोरोना के बिना लक्षण वाले 19,831 मामले सामने आए हैं. जबकि रविवार को ही कोरोना के 1,637 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इस तरह रविवार तक कोरोना के कुल 1,51,407 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है