सीएम योगी ने की पूजा अर्चना

सीएम योगी ने की पूजा अर्चना

सीएम योगी ने की पूजा अर्चना, नवरात्र पर्व शुरू हो गए हैं, ऐसे में भला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भला कैसे पीछे रह जाते। चैत्र नवरात्र पर्व के पहले दिन शनिवार को लोगों ने सुबह ही अपने घरों में कलश स्थापित किया और मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ कर दी। मंदिरों में नवरात्र की तैयारी कई दिनों पहले से ही शुरू हो गई थी। नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवीपाटन शक्तिपीठ में सुबह पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री पीठ परिसर स्थित गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गायों को हरा चारा खिलाया। पूजा अर्चना व गौ सेवा के बाद वह सुबह 9:30 बजे संचारी रोग दस्तक अभियान की शुरुआत करने के लिए भवनियापुर स्थित हेलीपैड से जनपद सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गए। इसके पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने भारतीय प्रतिपदा नवसंवत्सर 2079, नवरात्र एवं चेटीचंद जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय काल गणना के अनुसार प्रतिपदा नवसंवत्सर के दिन ही सृष्टि की रचना हुई थी। इस दिन से ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र आरंभ होते हैं। नए वर्ष में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि सामाजिक कुरीतियों को त्यागकर विकास में भागीदार बनें। (मुख्यमंत्री ने मंदिर में पाठ भी किया।) @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *