कमिश्नर संग फूलों की होली, मंडलायुक्त सुरेन्द्र कुमार के साथ बुधवार को फूलों की होली खेली गयी। इन दिनों पूरे प्रदेश में रंगोत्सव की धूम है। इस बार होली का रंग अधिक चटक है। कमिश्नर संग फूलों की होली, प्रदेश के जनप्रिय अधिकारी जिनके दरवाजे सभी के लिए हमेशा खुले रहते हैं ऐसे ही मिलनसार व जनता का दुख दर्द समझने वाले मेरठ के मंडलायुक्त के साथ पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा फूलों की होली खेली गयी। इस मौके पर मंडलायुक्त ने पूरे मंडल के सभी लोगों को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर फूलों की वर्षा की गयी एवं चंदन का टीका लगाया गया। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है सभी देशवासियों को सात्विक रहते हुए इस त्योहार को मनाना चाहिए। संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल ने सभी व्यापारियों से अपील की, कि ऐसा कोई भी पदार्थ बाजार में न बेचा जाए जिसके कारण किसी को नुकसान हो। नकली खाद्य प्रदार्थ व केमिकल के रंगों का प्रयोग न करे । मंडलायुक्त महोदय द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब की इस पहल का स्वागत किया गया साथ ही उन्होंने भी सभी लोगों से इको फ्रेंडली होली मनाने की अपील की। इस अवसर पर मेमोरी गुरु सुधांशु जी, केशव, विपुल सिंघल, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक आयुष गोयल एवं पीयूष गोयल मौजूद रहे। @Back To Home