कांग्रेस में अंदरूनी धमाके जारी

कांग्रेस में अंदरूनी धमाके जारी

कांग्रेस में अंदरूनी धमाके जारी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में लगातार विस्फोट जारी है। इससे बगावत सरीखे हालात पैदा हो गए हैं। कांग्रेस के जी 23 खेमे के कपिल सिब्बल, गुलाम नवी आजाद सरीखे नेता ही अभी तक सिरददर्द बने थे, अब यूपी से भी ऐसी ही आवाजें आने लगी हैं। वहीं दूसरी ओर संगठन में अजय लल्लू समर्थक भी अब मुखर होने लगे हैं। भले ही हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन उनके समर्थकों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि  लल्लू की असफलता का एक कारण उनकी अपनी टीम का न होना था। वह केवल एक विधायक थे और उनके पास संगठन चलाने का कोई अनुभव नहीं था, न ही कोई टीम थी। उन्होंने अपनी टीम बनाने की कोशिश की लेकिन इसमें वह सफल नहीं रहे। नेतृत्व क्षमता के अभाव के चलते पार्टी संगठन व कार्यकर्ताओं में उनका प्रभाव कम ही रहा। कई मौकों पर उनकी तुलना हमेशा पूर्व अध्यक्षों रीता बहुगुणा जोशी, राजबब्बर, निर्मल खत्री से की जाती रही तो वह उनके आगे कहीं खड़े नहीं दिखाई दिए। चुनाव में हार को लेकर पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता नव प्रभात ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। पार्टी के कुछ उम्मीदवारों ने भाजपा उम्मीदवारों की मदद की। गुटबाजी हावी नहीं होनी चाहिए। औपचारिक समीक्षा बैठक नहीं, बल्कि गहन समीक्षा समय की जरूरत है। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *