कोरोना रिटर्न का खतरा-मेडिकल में मॉक ड्रिल, एक बार फिर कोरोना के वायरस के रिटर्न की आहट सुनायी देने लगी है। इसी के चलते एलएलआरएम मेडिकल प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता के निर्देश पर तैयारियों को परखने के लिए मार्क ड्रिल कराया गया। मेडिकल के सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के बाल रोग विभाग में नव निर्मित बाल रोग सघन चिकित्सा केन्द्र ( पी आई सी यू) का शासन द्वारा मॉक ड्रिल करवाया गया। इस ड्रिल में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की डॉ प्रिया बंसल तथा डॉ अजित कुमार गुप्ता जो कि आर एफ पी टी सी लखनऊ में कार्यरत हैं ने नव निर्मित बाल रोग सघन चिकित्सा केन्द्र ( पी आई सी यू) , ट्राएज एरिया तथा आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की दोनों ही निरीक्षक मेडिकल कॉलेज की तैयारी से संतुष्ट थे कोई भी कमी नही पायी गयी। मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज के पीडियाट्रिक कोविड आइ सी यु के प्रभारी अधिकारी डॉ नवरतन गुप्ता निरीक्षण टीम के साथ उपस्थित रहे। निरीक्षण टीम को तैयारी में कोई कमी नहीं मिली सभी सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं। प्रधानाचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज वयस्क तथा बाल कोविड मरीजों को हर सम्भव इलाज के लिए तैयार है यदि कोविड की लहर आती है तो कोविड के उपचार के लिए सम्बंधित उपकरण और दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने पूर्व में भी पूरे लग्न और उत्साह से सेवायें प्रदान की हैं तथा आगे भी करते रहेंगे। @Back To Home