दौराला स्टेशन पर ट्रेन की बोगियों में आग से हड़कंप, मेरठ में शनिवार की सुबह दौराला स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन की बोगियों में अचानक भयंकर आग लग गयी। दौराला स्टेशन पर ट्रेन की बोगियों में आग से हड़कंप, अचानक लगी आग से बोगियों में बैठे यात्रियों में चींख पुकार मच गयी। आग से डरे तमाम यात्री कूद-कूद कर भागने लगे। स्टेशन पर अफरातरफी मच गयी। स्टेशन के अधिकारियों ने आग की सूचना नई दिल्ली स्थित रेलवे प्रशासन के आला अधिकारियों को दी। पुलिस व दमकल कर्मियों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया सका। इस दौरान पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वही दूसरी ओर आग हादसे की सूचना मिलने पर नई दिल्ली से रेलवे डीआरएम पिंकी गर्ग व रेलवे प्रशासन के दूसरे आला अधिकारी मेरठ पहुंचे। यहां के अधिकारियों के साथ घटना स्थल का जायजा लिया।