दीपक मीणा ने लिया डीएम का चार्ज, डीएम दीपक मीणा ने शनिवार सबह जिले का चार्ज संभाल लिया। मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्थान पर सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा को मेरठ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मेरठ के नए डीएम दीपक मीणा ने शनिवार सुबह चार्ज संभाल लिया। वह मेरठ के 60वें जिलाधिकारी होंगे। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार सुबह कई जिलों के जिलाधिकारी के तबादले किए, जिसमें डीएम के बालाजी को प्रतीक्षारत किया गया है जबकि नगरायुक्त का भी तबादला कर दिया गया है।
नवनियुक्त डीएम दीपक मीणा का पश्चिमी यूपी से गहरा नाता
मेरठ के नए डीएम बने 2011 बैच के आईएएस दीपक मीणा का पश्चिमी यूपी से गहरा नाता रहा है। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 2012 में अलीगढ़ में हुई थी। इसके बाद ये आजमगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट बने। यहां के बाद फिर अलीगढ़ में कुछ महीने के लिए जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे।14 अगस्त 2014 से 10 अक्टूबर 2014 तक सीडीओ बुलंदशहर रहे। 19 अक्तूबर 2014 से 12 अप्रैल 2015 तक सीडीओ अलीगढ़ रहे। यहां के बाद सीडीओ आगरा, मैनपुरी और सहारनपुर रहे। 26 अप्रैल 2017 को श्रावस्ती जिले के डीएम बने और 8 जून 2019 को सिद्धार्थ नगर के डीएम बने। दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले है। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल में बीटेक किया है।