दिल्ली में मुफ्त चार्जिंग की सुविधा, इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर आ रही है, क्योंकि दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियां रखने वालों को अब फ्री में बैटरी चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। आगामी एक जून से राजधानी दिल्ली के 40 से अधिक पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक अपनी इलेक्ट्रिक वाहन गाड़ियां मुफ्त में चार्ज कर सकेंगे। इस बाबत अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना और सार्वजनिक स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग को प्रोत्साहित करना है। ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त दोपहर शुल्क की यह पहल एक ईवी चार्जिंग स्टार्टअप इलेक्टि्रवा द्वारा की जा रही है, जिसने तीन नागरिक निकायों के साथ साझेदारी में 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इस पहल से अवगत अधिकारियों ने कहा कि इससे लोगों को जहां राहत मिलेगी वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के प्रति भी प्रेरित होंगे। अधिकारियों का कहना है कि पैट्रोलियम पदार्थों के दामो में आ रही तेजी का एक ही इलाज है वो यह कि लोग ज्यादा से ज्यादा इलैक्ट्रोनिक्स वाहनों के प्रति रूझान दिखाएं। इसको बढावा देने के लिए सरकार की ओर से तमाम वाहन चालकों काे यह सुविधा दी जा रही है । सरकार का प्रयास है कि वाहन कंपनियां भी कुछ ऐसी रियायत दें ताकि अधिक से अधिक लोग इलेक्ट्रोनिक्स वाहनों के प्रति झुकाव बढा सकें।
इन प्रमुख जगहों पर मिलेगी फ्री चार्जिंग की सुविधा
- साउथ एक्सटेंशन
- बीकाजी कामा प्लेस
- डिफेंस कालोनी
- लाजपत नगर
- मयूर विहार
- नेताजी सुभाष प्लेस
- साउथ कैंपस
- नेल्सन सहित
अधिकियों के मुताबिक, रिंग रोड के साथ-साथ सक्रिय लगभग 35 चार्जिंग स्टेशनों पर भी इलेक्ट्रक वाहनों को मुफ्त चार्जिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त मंडेला रोड, हौज खास, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी, साकेत, शालीमार बाग, प्रीत विहार आदि हैं। आम तौर पर प्रति यूनिट चार्ज के लिए सुबह और शाम के समय ईवी चार्जिंग की दरें लगभग 10 रुपये रखी जाती हैं।