धर्मेन्द्र के नामांकन में भाजपा का पूरा कुनवा, मेरठ-गाजियाबाद सीट से प्रत्याशी बनाए गए धर्मेन्द्र भारद्वाज के नामांकन के दौरान भाजपा का पूरा कुनवा नजर आया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, नवनिर्वाचित विधायक अमित अग्रवाल, दिनेश खटीक, सोमेन्द्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सुनील भराला, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल के अलावा भारी संख्या में अन्य भाजपाई भी मौजूद रहे। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि एलएलसी चुनाव में भाजपा शानदार जीत दर्ज कराने जा रही है। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे धर्मेन्द्र भारद्वाज व भाजपा के सांसद व विधायक तथा संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। होली और अवकाश के कारण आयोग ने एमएलसी के नामांकन की तारीख 19 मार्च से बढ़ाकर 21 मार्च कर दी थी। मेरठ में एमएलसी पर मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत चार जिले आते हैं। इन चारों जिलों से रालोद, सपा, कांग्रेस के नेता तो एमएलसी की दौड़ में हैं मगर सबसे ज्यादा संख्या भाजपा नेताओं की हैं। यूपी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपाइयों की तमन्ना एमएलसी बनने की और बढ़ गई है। मेरठ कलेक्ट्रेट से अब तक 43 दावेदारों ने पर्चा लिया है इसमें 8 दावेदार केवल बीजेपी के हैं। बीजेपी का हर छोटा, बड़ा नेता एमएलसी बनने के प्रयास में है। चार जिलों के 4281 वोट हैं। मेरठ के ग्राम पधान 479, क्षेत्र पंचायत के 824, जिला पंचायत के 33, नगर निगम के 90, नगर पालिका के 50, नगर पंचायत के 226, कैंट बोर्ड के 8 सदस्य मतदान करेंगे। बागपत में 916, गाजियाबाद में 800 और हापुड़ में कुल 868 वोट हैं। उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र भारद्वाज ने राममंदिर निर्माण में 21 लाख रुपए की निधि भेंट की थी। कोरोना काल में पीएम केयर फंड में 11 लाख का योगदान किया। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र