डीएम व एसएसपी ने की बैठक, जिलाधिकारी के बालाजी ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में 10 मार्च 2022 को होने वाली विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के संबंध में प्रत्याशियों व राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें मतगणना की प्रक्रिया व मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। डीएम व एसएसपी ने की बैठक, इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, अन्य अधिकारीगण, विधानसभा के प्रत्याशीगण व राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए जो कायदे कानून तय किए गए हैं उनकी जानकारी दी। साथ ही सभी से आयोग की ओर से दिए गए निर्देशाें का पालन करने का भी आग्रह किया। कांग्रेस की ओर से इस बैठक में जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन आंबेकडकर पहुंचे थे। इनके अलावा भाजपा, सपा व रालोद गठबंधन, बसपा, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों तथा निर्दलीय भी इसमें मौजूद थे। @Back To Home