दुखद-हार्ट अटैक से दरोगा की मौत, मेरठ के थाना रेलवे रोड पर बतौर इंचार्ज तैनात रहे इंद्रपाल सिंह की शनिवार को डयूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी। उनके निधन पर सहकर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गयी है। थाना देवबंद के एसएसआई इंद्रपाल सिंह थाने में होली खेल रहे थे। दुखद-हार्ट अटैक से दरोगा की मौत, खेलते-खेलते कुर्सी पर बैठे तो अचानक उनका हार्ट फेल हो गया। उन्हें लेकर अस्पताल पंहुचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एसएसआई की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक का माहौल। मेरठ में एसओ रेलवे रोड रह चुके थे इंद्रपाल। @Back To Home
दुखद-हार्ट अटैक से दरोगा की मौत
