दस साल के वीजा बहाल, केंद्र सरकार ने आगामी 27 मार्च से वाणिज्यिक विमान सेवाएं आरंभ करने के बाद पांच और दस साल के वीजा को भी बहाल करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि 156 देशों को पांच साल के पर्यटक वीजा जारी किए जा रहे हैं। मार्च 2020 में कोरोना के चलते पुराने जारी वीजा निलंबित कर दिए गए थे और नए वीजा जारी करने पर भी रोक लगा दी थी, लेकिन अब पुराने वीजा बहाल करने का फैसला लिया गया है तथा इस श्रेणी में नए वीजा भी जारी किए जाएंगे। पर्यटक वीजा एक महीने एक साल तथा पांच साल के लिए जारी किए जाते हैं। सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में अमेरिका और जापान के नागरिकों को जारी किए गए सभी वैध लंबी अवधि (10 वर्ष) के नियमित पर्यटक वीजा को बहाल कर दिया गया है। साथ ही इस श्रेणी में नए वीजा जारी होने का भी रास्ता साफ हो गया है। इस निर्णय से विदेशों रह रहे भारतीय मूल के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी तथा पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र