दूसरे दिन की हड़ताल को लेकर उहापोह, राजस्थान की महिला चिकित्सक की मौत मामले व उसको इंसाफ दिलाने के लिए देश भर के डाक्टर शुक्रवार को हडताल पर रहे, लेकिन शनिवार को सुबह कई घंटे तक मेरठ के डाक्टर उहापोह की स्थिति में रहे। दरअसल आईएमए के दो पूर्व पदाधिकारियों की आईएमए के ग्रुप में वायरल हुई एक पोस्ट के बाद यह स्थिति बनी जिसके कारण कुछ डाक्टराें के यहां ओपीडी में देरी हुई। वहीं दूसरी ओर आईएमए मेरठ चेप्टर की अध्यक्ष डा. रेनू भगत ने साफ किया है कि शनिवार को कोई हडताल नहीं है। पूर्व की भांति सभी चिकित्सक अपने क्लीनिक खोल सकते हैं। @Back To Home