फूल मिठाई व ढोल सभी बुक, उत्तर प्रदेश विधानसभा व मेरठ जनपद की सातों सीटों के चुनाव का नतीजा 10 मार्च को घोषित होगा। जीत का फैसला भले ही किसी भी राजनीतिक दल के हक में जाए, लेकिन उस घड़ी का हलवाई, ढोल-ताशे वाले और फूलमाला विक्रेता दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आशा है कि खुशी जाहिर करने के लिए विजेताओं की तरफ से मिठाई का आर्डर दिया जाएगा। ढोल ताशे भी बजेंगे। इसी कारण मेरठ ही नहीं वेस्ट यूपी की गन्ना बैल्ट जहां पहले व दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराया गया। वहां के हलवाई व ढोलक वाले नेताओं के आर्डर का इंतजार कर रहे हैं। फूल जिनकी ऐसी खुशी के मौके पर ज्यादा जरूरत होती है, उसके दुकानदार भी आर्डर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर ने बताया कि उनकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है।
प्रेमा ढोली, गुलजार ढोलीवाला, सत्ती ढोली वाला ने बताया कि चुनाव चाहे विधानसभा हो या लोकसभा या फिर निगम का, मतगणना से पहले ही ढोल बजाने के आर्डर राजनीतिक पार्टियों द्वारा दिए जाते रहे हैं। इस बार बुकिंग कराने में भाजपाई आगे हैं। सपा व रालोद गठबंधन के भी कई प्रत्याशियों ने बुकिंग आर्डर स्टेंड बाई पर रखा है। फूल मिठाई व ढोल सभी बुक,सदर मेरठ की मिठाई दुकान के मालिक बिरजू ने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान मुकाबला एकतरफा था। इस चुनाव में कांटे की टक्कर है। कैंट विधानसभा सीट के लिए भाजपा के अनेक नेताओं ने बुकिंग करायी है। मेरठ के गुजरी बाजार इलाके में फूलों की की दुकान लगाने वाले संतोष कुमार ने कहा कि उनके पास भी अभी तक किसी भी बड़ी पार्टी की तरफ से फूलों का आर्डर नहीं आया है। जितने भी फूलों की मांग की जाएगी, वह उसकी आपूर्ति मौके पर करवा सकते है। इस बार का चुनाव कड़ी टक्कर वाला है । काली पलटन मंदिर पर फूल बेचने वालों का कहना है कि जितने भी फूल माला हैं 10 मार्च के लिए नेताओं ने बुक कर लिए हैं। हालांकि जहां तक ढोल नगाडों के जुलूस की बात है तो जिला प्रशासन ने विजयी जुलूस पर रोक के आदेश जारी किए हैं। @Back To Home