झुग्गी के बच्चों संग खेली होली, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जिन बच्चों को रंग पिचकारी, गुलाल व खाने को गुंजिये नसीब नहीं होतीं, उनके संग उत्ताराखंड शिक्षा सेवा संस्थान ने होली खेलकर उनके भी जीवन में रंग भर दिए। उत्तराखंड शिक्षा सेवा संस्था मेरठ द्वारा एक सुन्दर कार्यकम सी सी एस यूनिवर्सिटी के पार्क में आयोजित किया गया। इसका आयोजन कनिका बिष्ट ने किया। यह कार्यक्रम स्लम एरिया के बच्चों ब झुग्गी मे रहने वाले बच्चो के लिए किया गया होली के रंग बच्चो के संग कनिका बिष्ट द्वारा पाठशाला मे अब्बल नम्बर लाने वाले बच्चो को पुरस्कार भी दिये।।सभी बच्चों को पिचकारी गुलाल गुब्बारे किताब कापी पेन्सिल फृती घुजिया बिस्किट ब अन्य समान कनिका बिष्ट,गीता वर्मा ,मंगल सेन,गौरव, राजेन्द्र सिंह,ऐडवोकेट अन्जू यादव,ऐडवोकेट सुनीता रस्तोगी अनुष्का, राकेश व अन्य द्वारा दिया गया। इस पाठशाला मे 100 से भी अधिक बच्चो को फी शिक्षा देने का काम इनके द्वारा किया जा रहा है सभी के साथ होली का खुब रंग लगाया ब सभी बच्चो के चेहरे पर वो खुशी थी जो बया नही की जा सकती कनिका बिष्ट भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चे की अध्यक्ष भी हे लेकिन हर खुशी इन्ही बच्चों के साथ मनाती है। कनिका बिष्ट ने कहा कि इन बच्चों के चेहरों पर होली पर्व का उल्लास देखकर उन्हें आत्मसंतोष मिलता है। वहीं दूसर ओर उन्होंने इन बच्चों के साथ होली खेलकर अन्य लोगों व संस्थाओं को भी संदेश देने का काम किया। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र