हत्या या आत्महत्या में उलझी मौत की गुत्थी, मेरठ के नौचंदी इलाके में एक कारोबारी की संदिग्ध मौत हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गयी है। करीम नगर गली नंबर 8 मैं बीती रात को आमिर पुत्र इरफान की लाश गुरूवार की तडके उसके कमरे में झूलती मिली। करीम नगर गली नंबर 4 में आमिर का कपड़ा बुनने का कारखाना है जहां पर हां मैंने ऑफिस में बना रखा है बीती रात को लगभग 12:00 बजे आमिर अपने कारखाने से घर आया और अपने कमरे में रोजाना की तरह जाकर सो गया। इस दुखद वाक्ये का पता उस वक्त लगा जब आमिर के पिता इरफान नित्य की भांति परिवार के सदस्याें को नमाज के लिए उठा रहे थे। आमिर को भी उठाने के लिए उसके रूम में पहुंचे। उसे कई बार बाहर खड़े होकर आवाजें लगायीं, लेकिन अचानक उनकी नजर कमरे की खिड़की से भीतर गयी जहां उनके बेटे की लाश छत से झूल रही थी। यह देखकर वह घबरा गए। उनकी चींख निकल गयी। उनकी आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य तेजी से वहां आए। उन्होंने देखा की आमिर का शव छत से झूल रहा है। गले में कपड़े का फंदा पड़ा हुआ है। कुछ देर में आमिर की मौत की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गयी। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। बाद में पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को परिनजो को सौंप दिया।पुलिस वाले अपनी कार्रवाई कर लौट गए। इसको लेकर तमाम तरह की बातें कहीं जा रही हें। @Back To Home