हिंदी अंतराष्ट्रीयता व रोजगार संभावना पर गोष्ठी

हिंदी अंतराष्ट्रीयता व रोजगार संभावना पर गोष्ठी

हिंदी अंतराष्ट्रीयता व रोजगार संभावना पर गोष्ठी, विषय पर सीसीयूएस में दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया। अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला ने की।  मुख्य अतिथि अनिल जोशी, उपाध्यक्ष केन्द्रीय हिंदी संस्थान, आगरा व विशिष्ट अतिथि डॉ. बीना शर्मा, निदेशक, केन्द्रीय हिंदी संस्थान, आगरा, विशिष्ट अतिथि प्रो. सत्यकाम, समकुलपति, इग्नू, नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि प्रो. रामप्रसाद भट्ट, आचार्य, हेम्बर्ग विश्वविद्यालय, जर्मनी शामिल रहे।
प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी, संकायाध्यक्ष कला एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग में सभी अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों का स्वागत किया।  प्रो. वाई. विमला ने कहा कि हिंदी की स्थिति वही है जो हमने बनाया है। ये हमारे प्रयासों का ही परिणाम है। विश्व के 80 प्रतिशत देशों में हिंदी को बोला समझा जाता है। मुख्य अतिथि अनिल जोशी ने कहा कि हिंदी वहाँ है जहाँ भारतीय डायस्पोरा है। फिजी की रामायण मण्डलियों ने 80 से 90 प्रतिशत स्कूलों को चलाया है।  डॉ. बीना शर्मा ने कहा कि हिंदी मात्र साहित्य और संस्कार की भाषा नहीं बल्कि रोजगार की भाषा भी है। प्रो. सत्यकाम ने कहा कि ऑनलाईन जीवन शैली ने हमारे सुनने के कौशल को प्रभावित किया है।  हिंदी विभाग द्वारा प्रकाशित शोध स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया।  संचालन डॉ. नरेन्द्र मिश्र ने किया। हिंदी अंतराष्ट्रीयता व रोजगार संभावना पर गोष्ठी, दूसरे सत्र की अध्यक्षता प्रो. नरेश मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा ने की मुख्य अतिथि प्रो. सविता मोहन व  विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा, निदेशक  रहे। अध्यक्षता करते हुए प्रो. नरेश मिश्र ने कहा कि मातृभाषा बड़ी ताकतवर है। प्रो. सविता मोहन ने कहा कि भाषा सत्ता से जुड़ी रहती है। डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति रोजगार परक है और भाषा उसकी माध्यम हैं। संगोष्ठी में शोध पत्रों की प्रस्तुति सत्र में कु. प्रतिभा, ममता चावडा, डॉ. निकेता, सविता, डॉ. कल्पना महेश्वरी ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। संचालन डॉ. मोनू सिंह, सहायक आचार्य, चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, छपरौली, बागपत ने किया। कार्यक्रम में डॉ. वंदना शर्मा, डॉ॰ कविता त्यागी, डॉ. रामयज्ञ मौर्य, डॉ. असलम खान, दिनेश कुमार, रमेश यादव, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विपिन शर्मा, संदीप, डॉ. विद्यासागर सिंह, डॉ. प्रवीण कटारिया, डॉ. अंजू, डॉ. आरती राणा, डॉ. यज्ञेश कुमार, डॉ. योगेन्द्र सिंह, दीपा, मोहनी कुमार, कु0 पूजा, विनय कुमार, डॉ॰ प्रगति, पूजा यादव, रीना, डॉ0 उमा उपाध्याय, नितिन कुमार सचिन, उपेन्द्र, वसीम खान, स्वाति, अंजलि, विशाल, काजल, राधा, शिवम, शिवानी, आयुषी, प्रियंका, बॉबी, अर्पूवा, निकुंज, आदि उपस्थित रहे।

@Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *