हिन्दू नेता की भाजपा को नसीहत, देशभर में लाउड स्पीकर को लेकर जारी विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी को सलाह दी है कि वो पहले उन राज्यों की मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाएं जहां वो सत्ता में है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा- मैं बीजेपी के अपने भाईयों से अनुरोध करूंगा कि वो उन राज्यों से लाउड स्पीकर हटवाएं जहां वो सत्ता में हैं। आप महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर हटाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन गुजरात और मध्य प्रदेश में लाउड स्पीकर नहीं हटवा रहे हैं। लाउड स्पीकर को लेकर राज ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा- जब बीजेपी महाराष्ट्र में सत्ता में थी तब ऐसी डिमांड क्यों नहीं की गई? हमने करीब दस साल पहले मांग की थी कि महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटना चाहिए। यही मांग हम पिछले दो सालों से उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वो लाउड स्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का देशभर में पालन कराएं। इस बीच महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ ने राज्य में लाउड स्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आर्डर मानने का आदेश जारी किया है। डीजीपी रजनीश सेठ ने कहा है कि पुलिस की परमिशन लेने के बाद ही सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लाउड स्पीकर चलाया जा सकता है। उन्होंने पुलिस से लाउड स्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाडलाइंस का पालन करने को कहा है साथ ही महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के शोर को लेकर बनाए गए दिशानिर्देश का भी पालन करने को कहा है। गौरतलब है कि एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने पिछले दिनों कहा था कि 3 मई तक अगर महाराष्ट्र सरकार राज्य की मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाने में नाकाम रहती है तो उनके कार्यकर्ता नमाज के वक्त मस्जिद के आगे तेज आवाज में हनुमान चालीसा चलाएंगे।
हिन्दू नेता की भाजपा को नसीहत
