होली पर कमिश्नर को पहनाया साफा, ग्लोबल सोशल कनेक्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सुरेंद्र सिंह कमिश्नर मेरठ मंडल को चंदन का टीका लगाकर पटका व साफा पहनाकर होली की शुभकामनाएं दी। कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण व हर्बल कलर के साथ होली खेलने को कहा और सभी को आपकी अपनी शुभकामनाएं दी। होली पर कमिश्नर को पहनाया साफा, इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा रिचा सिंह , विपुल सिंघल, बबीता सोम डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर , सविता त्यागी, सुधीर त्यागी , युवा कोऑर्डिनेटर उदित चौधरी , रुद्राक्ष चौधरी आदि मौजूद रहे। मिलनसार मिजाज और सबके लिए अपने घर व दफ्तर के द्वार खोले रखने वाले मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह से होली मिलन करने वालों सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हर कोई चाहता है कि कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह के सानिध्य में दो पल बिताने का मौका जरूर मिले। इस साल होली पर अब तक अनेक संगठन व संस्थाएं उनके साथ होली मिलन कर चुकी हैं। यह सिलसिला जारी है। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र